जिला सेवायोजन कार्यालय फिरोजाबाद द्वारा दिनांक 26 नवम्बर 2022 को जिला सेवायोजन कार्यालय, सिविल लाइन, दबरई, फिरोजाबाद में एक दिवसीय बृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है उक्त रोजगार मेला में देश एवं प्रदेश की प्रतिष्ठित कम्पनियां/ नियोजकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
![]() |
Mega Job Fair |
शैक्षिक योग्यता
• जू o हाईस्कूल
• हाईस्कूल
• इण्टरमीडिएट स्नातक
• परास्नातक
• आई ० टी ० आई ०
• पॉलिटेक्निक
• बी 0 टेक 0
• कम्प्यूटर में दक्षता सहित विभिन्न कैटेगरी के पद/ रिक्तियां उपलब्ध
अभ्यर्थियां हेतु आवेदन की प्रक्रिया/ निर्देश
उपरोक्त मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपना ऑन-लाईन पंजीयन sewayojan.up.nic.in एवं ncs.gov.in पर कराने के पश्चात् रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु ऑन-लाईन आवेदन करें।
इस हेतु रोजगार मेला आई 0 डी0-6735 जनपद फिरोजबाद में आने वाली कम्पनियों का विवरण देखकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपना रिज्यूम दो प्रतियों में फोटो सहित तैयार करके समस्त
शैक्षिक योग्यता व ऑन लाईन पंजीयन कार्ड की प्रति सहित उक्त मेले में ससमय सीधे प्रतिभाग कर सकते हैं।
इस मेले में प्रतिभाग करने हेतु किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा। यह मेला पूर्णतया निःशुल्क है यदि किसी कम्पनी/ नियोजक को आप द्वारा कोई शुल्क दिया जाता है तो उसके लिये आप पूर्ण जिम्मेदार होंगे।
मेले से सम्बन्धित अन्य किसी भी जानकारी/ सुझाव हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय, फिरोजाबाद में किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय आकर सम्पर्क किया जा सकता है।
सहयोगी संस्थान
राजकीय औद्योगिक एवं प्रशिक्षण संस्थान, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद
कौशल विकास मिशन, फिरोजाबाद
आयोजक-जिला सेवायोजन कार्यालय, फिरोजाबाद
प्र ० जिला रोजगार सहायता अधिकारी मुख्य विकास अधिकारो, जिलाधिकारी, फिरोजाबाद फिरोजाबाद फिरोजाबाद
Official Notification देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
AURANGABAD / PUNE MAHARASHTRA & IMT MANESAR GURGAON HARYANA REQUIRED 600 ITI / DIPLOMA / DEGREE / GRADUATE / SKILL COURSE / 10TH /12TH PASS MALE FEMALE CANDIDATES FOR APPRENTICESHIP TRAINING / JOBS SALARY 10000-15000/- DUTY 8 HRS & 15000-22000/- 12 HRS, SUNDAY OFF, FREE BUS FACILITY & SUBSIDIZED CANTEEN FACILITY. CONTACT FOR JOINING INFORMATION : SATISH KUBER 9860752490 9860070975 985043362 (FREE SERVICES TO ALL , NO CONSULTANCY FEES AT ANY STAGE - JUST SEND BIODATA/RESUME FOR SENDING JOINING LETTER)
जवाब देंहटाएं