Truecaller Kaise Kaam Karta hai

Truecaller के काम करने का तरीका 
Truecaller Kaise Kaam Karta hai
Truecaller How Work

Truecaller को कैसे पता चलता है कि कौन कॉल कर रहा है।  आपकी जानकारी के लिए बता दें की Truecaller का काम कॉल करने वाले की पहचान करना है कि कौन आपके पास कॉल कर रहा है जब भी आपके पास किसी नंबर से कॉल आता है तो  Truecaller आपको नंबर की पहचान कर बता देता है की कौन व्यक्ति आपके पास कॉल कर रहा है उसका नाम आपको दिखाई देता है ऐसा इसलिए होता है जब आप अपने फ़ोन में Truecaller इंस्टॉल करते हैं तो यह आपके फ़ोन में सेव Contact को एक्सेस करने की परमिशन लेता है अगर आप Contact को एक्सेस करने की परमिशन को Allow करते हैं तो यह आपके कांटेक्ट नंबर और नाम को अपने डेटाबेस में सेव कर लेता है और इससे ही यह पता लगा पाता है की किसका नंबर किस नाम से है।  ऐसे ही यह अलग अलग व्यक्तियो के फ़ोन से जो भी Truecaller का उपयोग करते हैं उनके Contact लिस्ट को एक्सेस कर  नंबर और नाम को अपने डेटाबेस में सेव कर लेता है और नाम और नंबर का पता लगा पाता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ