Govt ITI Bulandshahr Uttar Pradesh Campus Placement 2023

रोजगार मेला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सहकारीनगर,बुलंदशहर

 दिनांक 21-02-2023 दिन मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सहकारी नगर, बुलंदशहर में आयोजित रोजगार मेला में

1. MS CORPRES AUTOMATION PVT LTD NOIDA
2. HONDA AUTO MANAGEMENT SERVICES PRAYAGRAJ
आदि कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं।

इसमें सभी इंजीनियरिंग / नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड के आई टी आई, डिप्लोमा, 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट पास अभ्यार्थी प्रतिभाग कर सकते है

 जो अभ्यार्थी इंटरव्यू में भाग लेना चाहते है वह अपना रिज्यूम व डॉक्यूमेंटस के साथ दिनांक 21-02-2023 दिन मंगलवार को प्रातः 09:00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहकारी नगर बुलंदशहर में टीसीपी सेल में संपर्क करे।

NOTE - HONDA AUTO MANAGEMENT SERVICES KI JOB LOCATION
LUCKNOW, PRAYAGRAJ, NOIDA, GURURAM, VARANASI, MORADABAD, BAREILLY, KANPUR है।

 निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स रिज्यूम के साथ लेकर आएं।
1- आईटीआई / डिप्लोमा पास सर्टिफिकेट की छाया प्रति।
2-10वीं 12वीं ग्रेजुएट पोस्टग्रेजुएट सर्टिफिकेट की छाया प्रति 
3-आधार कार्ड व पैन कार्ड की छाया प्रति
4- बैंक पासबुक की छाया प्रति
5- पासपोर्ट साइज फ़ोटो 
6- आयु 18 से 25 वर्ष

Official Notification 👇
Govt ITI Bulandshahr Uttar Pradesh Campus Placement 2023
Campus Placement 2023

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ