ITI Campus Placement Govt ITI Paplog Himachal Pradesh 2023

ITI Campus Placement Govt ITI Paplog Himachal Pradesh 2023


आई टी आई पपलोग द्वारा 13 फरवरी, 2023 को प्रधानमन्त्री राष्ट्रीय अप्रैंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में प्रदेश भर से विभिन्न ट्रेडस में पासआउट आई टी आई प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते हैं। यह मेला अप्रैंटिसशिप के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्र में अप्रैंटिस के तौर पर चुने जाने के लिए अप्रैंटिसशिप पोर्टल सुविधा प्रदान करेगा। इस मेले में न केवल प्रशिक्षुओं को पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा अपितु उन्हें उपलब्ध अप्रैंटिसशिप अवसरों को चुनने में भी सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे वह एक अप्रैंटिस के तौर पर अपनी कार्यशैली को बढ़ावा देने में सक्षम होंगे। अतः इच्छुक प्रशिक्षु अपने प्रमाण पत्र ( दसवीं, बारहवीं, आई टी आई एनटीसी, डिप्लोमा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, हिमाचल बोनोफाइड, पासपोर्ट साइज फोटो, वैलिड ई-मेल आई डी) सहित भारी से भारी संख्या में 13 फरवरी, 2023 को संस्थान में आकर इस अवसर का लाभ उठाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ