कैंपस प्लेसमेंट गुरुकुल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मंगलम सिटी, कालवाड़ रोड, जयपुर 2023

गुरुकुल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मंगलम सिटी, कालवाड़ रोड, जयपुर में 17 मार्च 2023 (शुक्रवार ) 10 Am को MRF Limited के बरूच गुजरात स्थित प्लांट के लिए प्लेसमेन्ट कैंप आयोजित किया जा रहा है l यह प्लेसमेन्ट कैंप केवल 1 वर्ष अवधि वाले सभी आईटीआई कोर्स उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए है l यह प्लेसमेन्ट कैंप केवल राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए है l उपरोक्त कंपनी में मासिक वेतन 12500/- in hand with accommodation देय होगा l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ