आईटीआई में केंपस प्लेसमेंट 17 मार्च 2023 को।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी प्रयागराज में दिनांक 17 मार्च 2023 को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनी Larsen & Tourbro Ltd Ahmedabad (L&T) प्रतिभाग कर रही है।
विवरण इस प्रकार है
केवल पुरुष अभ्यर्थी,
आईटीआई पास आउट ट्रेड- फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, मैसन,
उम्र 18 से 35 वर्ष ,
जॉब लोकेशन अहमदाबाद,
जॉब = 3 months OJT construction skills training institute Ahmedabad Gujarat में करने के उपरान्त 1 वर्षीय अप्रेंटिस. स्टाइपेंड 16000/.
अप्रेंटिस compleate होने के उपरान्त parmanent job
निवासी ग्रामीण अंचल उत्तर प्रदेश का होना चाहिए।
इच्छुक पुरुष अभ्यर्थी उक्त तिथि को अपने समस्त बायोडाटा सहित मूल दस्तावेज के साथ समय 10:00 बजे संस्थान में उपस्थित होने का कष्ट करें।
प्लेसमेंट प्रभारी
अजय कुमार
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें